1. हरियाणा में डीएलएफ का बड़ा कारोबार है। दिल्ली से सटे राज्य में सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने डीएलएफ की मदद कर अरबों की संपत्ति बनाई है। जीं हां मंगलवार को सोनिया हरियाणा पहुंची, बहाना था रेप पीडि़तों से मिलना। सोनिया उन्हें सहानूभूति दे आईं। आखिर देना भी चाहिए। राज्य में एक महीने के भीतर बलात्कार के 15 मामले सामने आ गए
.........पर कहानी अभी बाकी है मेरे दोस्त
सोनिया बोलीं रेप तो देशभर में हो रहा है। यानी वे रेप पीडि़तों से मिलने का बहाना निकालकर अपने दामाद की बात करने हरियाणा पहुंचीं होगी। या यूं कहें मामला सुलटाना तो पड़ेगा न भई आखिर सासु मां जो ठहरीं।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
2. ममता बनर्जी ने 72 घंटे का समय दिया। सरकार नहीं मानी तो समर्थन वापस ले लिया। सरकार की निगाहें सपा और बसपा पर टिक गईं। सपा तो दोस्त है कांग्रेस की। बहुजन समाज पार्टी की मायावती भी बोलीं हां हम भी अभी यूपीए सरकार का साथ देंगे।
...............पर कहानी अभी बाकी है मेरे दोस्त
मायावती बुधवार को फैसला सुनाने वाली थीं, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश ने उनकी नींद उड़ा दी। आय से अधिक दौलत कमाने के मामले में कोर्ट ने केंद्र सरकार और सीबीआई को फटकार लगाई। यानी माया की जांच हो। एक दिन बीता और केंद्र से मिल गईं मायावती। चलो जांच में ढील तो मिली।