Tuesday, October 17, 2023

MP Congress Vachan Patra : कमल नाथ का बड़ा ऐलान, 2500 रुपये क्विंटल धान, गेहूं 2600 में खरींदेगी कांग्रेस


Congress Vachan Patra 2023 Launch Today 


दीपक राय, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने घोषणा पत्र 'वचन पत्र' (Vachan Patra Congress) के रूप में मंगलवार को विमोचन कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सहित कई नेताओं की मौजूदगी में वचन पत्र जनता को समर्पित किया गया। हम आपको बिंदुओं में बता रहे हैं कि कांग्रेस ने जनता से कौन—कौन से वादे​ किये हैं और उन्हें पूरा करने का वचन दिया है।

9000 से अधिक सुझाव शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि वचन पत्र तैयार करने में एक साल का समय लगा। इसमें प्रदेशभर से 9 हजार से सुझाव मिले, जिन्हें वचन पत्र में जगह दी है।

225 मुख्य मुद्दे हैं

वचन पत्र में कांग्रेस ने 225 प्रमुख मुद्दों को शामिल किया है। सरकार बनने के बाद इन्हें पूरा करने का वचन दिया है।

59 ​मुद्दे आम आदमी से जुड़े

वचन पत्र में 59 वचन ऐसे हैं जो आम जनता को सीधे प्रभावित करेंगे। 

1290 वचन

वचन पत्र में कांग्रेस ने कुल 1290 वचनों को शामिल किया है।

7 वर्गों के लिए अलग वचन

वचन पत्र में पार्टी ने 7 वर्गों के लिए अलग— अलग पत्र तैयार किये हैं। इसमें किसान, महिला, युवा, सरकारी कर्मचारी, हर परिवार, आस्था विश्वास, सामाजिक न्याय को शामिल किया है।

सरकारी व्यवस्था में सरलीकरण 

वचन पत्र में लिखा है कि सरकारी व्यवस्था की कठिन प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा, ताकि जनता को आसानी से सुविधाएं मिल सकें।

औपचारिक नारा का ऐलान

वचन पत्र का विमोचन के साथ ही कांग्रेस ने अपना नारे का भी ऐलान किया। कांग्रेस इस बार 'कांग्रेस आयेगी, खुशहाली लाएगी' के नारे के साथ मैदान में उतरेगी।

किसानों के लिए क्रांतिकारी फैसले

धान 2500 रुपये क्विंटल में खरीदी जाएगी, गेहूं 2600 रुपये क्विंटल में खरीदी जाएगी, गेहूं के रेट को 3 हजार रुपये क्विंटल तक बढ़ाया जाएगा।

पशुपालन की अनूठी योजना

कांग्रेस के वचन पत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए नवाचारी योजना का ऐलान किया गया है। पशुपालकों से 2 रुपये किलो गोबर खरीदा जाएगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में यह योजना पहले से चल रही है।

सरकारी नौकरी 

वचन पत्र में 2 लाख सरकारी भर्ती करने का ऐलान किया है। गांव में ग्राम स्तर पर ही 1 लाख भर्तियां की जाएंगी।

युवा स्वाभिमान योजना

बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये से 3000 रुपये तक सहायता दिया जाएगा।

25 लाख तक मुफ्त ईलाज

प्रदेश के नागरिकों को 25 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष मुफ्त ईलाज दिया जाएगा। दुर्घटना मृत्यु पर 10 लाख रुपये का बीमा।

मेरी बेटी योजना

बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक 2 लाख 51 हजार रुपये दिये जाएंगे 

सामाजिक पेंशन

वरिष्ठजनों सहित अन्य नागरिकों को मिल रही पेंशन योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 1200 रुपये की जाएगी।

एमपी की आईपीएल

मध्य प्रदेश में क्रिकेट की पहचान के लिए अपनी एमपी आईपीएल टीम बनेगी।

पदक पाओ, पद पाओ

खिलाड़ियों को रिझाने के लिए पद लाओ, पद पाओ, करोड़पति बन जाओ, कार पाओ योजना शुरू करने की बात है। ऐसी योजना प्रदेश में पूर्व से ही जारी हैं।

जनता को दिये 9 अधिकार

  1. जल का अधिकार
  2. स्वास्थ्य का अधिकार 
  3. बिजली का अधिकार 
  4. शिक्षा का अधिकार 
  5. हाथ का अधिकार 
  6. आवास का अधिकार
  7. न्यूनतम आय का अधिकार 
  8. रोजगार की गारंटी अधिकार
  9. सामाजिक न्यायिक का अधिकार


Monday, September 11, 2023

कॉलेज में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों को सीएम शिवराज ने क्या-क्या सौगातें दीं, देखिए...

  1. असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में 25 प्रतिशत पद अतिथि विद्वानों के लिए आरक्षित होंगे 
  2. अतिथि विद्वानों को हर महीने फिक्स 50 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा 
  3. अतिथि विद्वानों को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा 
  4. पीएससी की भर्ती में अधिकतम 10 प्रतिशत अनुभव अंक दिये जाएंगे 
  5. शासकीय सेवकों की भांति अवकाश भी प्रदान किया जाएगा 
  6. एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर की व्यवस्था भी होगी 
  7. आईटीआई के अतिथि विद्वानों को वेतन बढ़ाकर 20 हजार रुपये ​किया जाएगा 


भोपाल से डॉ. दीपक राय की रिपार्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग पीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में 25 प्रतिशत पद अतिथि विद्वानों के लिए आरक्षित किये जाएंगे। अतिथि विद्वानों को हर महीने कम से 50 हजार रुपये मानदेय सु​निश्चित किया जाएगा। उन्हें नौकरी से निकाला नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा सोमवार को की। वे सीएम हाउस में आयोजित अतिथि व्याख्याताओं की पंचायत को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि विद्वान बुद्धिजीवी वर्ग से आते हैं, इसलिए उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। अतिथि विद्वानों को अभी प्रतिवर्ष अनुभव के 4 और अधिकतम 20 अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, यह अंक काफी कम हैं। पीएससी से होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में पेपर 900 अंक होता है। आगे ऐसी व्यवस्था करेंगे कि अधिकतम अनुभव के अंक 10 प्रतिशत (90) तक किये जा सकें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं खुद पीएससी को नियमों संशोधन के लिए लिखूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को कार्यदिवस की बजाय मासिक वेतन दिया जाएगा और वह 50 हजार रुपये तक होगा। इसके अलावा शासकीय सेवकों के समान अवकाश की सुविधा भी मिलेगी। सीएम ने एक और ऐलान करते हुए कहा कि एक अकादमिक सत्र में अपने महाविद्यालय के स्थान पर आप जो चाहेंगे आपके आसपास महाविद्यालय में स्थानांतरण की सुविधा भी दी जाएगी। इसके साथ ही फालेन आउट अतिथि विद्वानों को भी फिर से रिक्त पदों पर आमंत्रित देंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि अब कोई भी अतिथि विद्वान, व्याख्याता जो लगातार पढ़ाने का कार्य कर रहा है उसको बाहर नहीं किया जाएगा। हम यह व्यवस्था बनाएंगे कि फालेन आउट की नौबत न आए, हम लगातार कार्य करते रहें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईटीआई में कार्यरत अतिथि प्रवक्ताओं का मानदेय बढ़ाकर ₹20 हजार रुपये करने का भी ऐलान किया।




Sunday, July 30, 2023

पुलिस को क्यों नहीं मिलता साप्ताहिक अवकाश

 पुलिस की किस्मत में काम और तनाव आता है, छुट्टी नहीं


डॉ. दीपक राय, विशेष लेख


भोपाल। मध्य प्रदेश की पुलिस के मन में एक बार फिर उम्मीद जागी है। 24 घंटे सातों दिन काम करने वाली पुलिस को साप्ताहिक अवकाश देने का ऐलान किया गया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस 'पुलिस परिवार समागम' कार्यक्रम के दौरान की है। मुख्यमंत्री ने कहा— सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा। यह सुनते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के परिजनों तालियां बजा दीं, लेकिन अधिकांश पुलिस वाले शांत की दिखे। शायद उन्हें मालूम है कि उनके नसीब में काम और तनाव ही आना है, अवकाश नहीं। एक आईपीएस अधिकारी ने मुझसे बात करते हुए कहा कि अवकाश की बात सुनकर भले अच्छा लगे, लेकिन इसे जमीन पर उतारने के लिए सरकार और खुद पुलिस विभाग ने वह कोशिशें नहीं कीं, जो की जानी चाहिए। छुट्टी न मिलने से पुलिसकर्मी और अधिकारी अवसाद में जा रहे हैं, वे कई गंभीर ​बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। पारिवारिक तानाबाना भी बिगड़ रहा है। सरकार द्वारा कराए गए कई अध्ययनों में भी यह बात साबित हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने गृहमंत्री रहते साल 2014 में पुलिसकर्मियों को महीने में एक अवकाश देने का ऐलान किया था। लेकिन उन्होंने कोई भी आधिकारिक पत्र पुलिस मुख्यालय को नहीं भेजा था। तब भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही थे। साल 2016 में तत्कालीन गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों को मासिक और फिर साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की थी। उन्होंने इसके लिए पुलिस एक्ट में बदलाव की बात भी कही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। तत्कालीन पुलिस महानिदेशक डीजीपी ऋषि शुक्ला ने 13 दिसंबर 2016 को तनाव मुक्ति के लिए स्वयं के साथ ही पत्नी व बच्चों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह पर अवकाश देने के निर्देश दिए थे। 6 अक्टूबर 2017 को फिर से उन्होंने आदेश जारी किया है। लेकिन यह कुछ ही जगहों में, कुछ समय ही चल पाया। वर्ष 2017 में भोपाल में रोस्टर बनाकर वीक आफ शुरू किया था, लेकिन बाद में बंद कर दिया गया। साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कर्मियों को वीकली ऑफ दिए जाने की घोषणा की थी, लेकिन तब भाजपा चुनाव हार गई थी। साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र वचन पत्र में पुलिस का साप्ताहिक अवकाश देने का वादा किया था। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीसरे दिन ही कमल नाथ पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। तब उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को अवकाश नियम बनाने के आदेश दिए। कुछ पुलिसवालों को अवकाश मिलना शुरू भी हुआ था, लेकिन योजना समग्र रूप से लागू नहीं हो सकी थी। आपको बता दें कि 27 जनवरी 2023 को छह हजार नवनियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देते समय मुख्यमंत्री शिवराज​ सिंह चौहान ने पुलिस को अवकाश देने की बात कही थी, उस बयान को 6 महीने बीत गए, लेकिन आदेश जारी नहीं हुआ। अब चूंकि विधानसभा चुनाव को चार महीने का ही समय बचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार रात मुख्यमंत्री आवास में आयोजित 'पुलिस परिवार समागम' कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को अवकाश देने की बात कही है। एक थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चुनावी समय में ऐसे ऐलान होना नई बात नहीं है। अगर सरकार सच में पुलिसकर्मियों का तनाव कम करना चाहती है तो एक आदेश जारी करने में कितना समय लगता है? पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ स्तर के आईपीएस ने अनौपचारिक चर्चा में मुझसे कहा कि पुलिस को अवकाश देने का पत्र गृह मंत्री और उनके मंत्रालय से पुलिस मुख्यालय आएगा। उसके बाद मुख्यालय जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देगा। इसके बाद अवकाश की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। लेकिन सरकार ऐसा करेगी, उम्मीद नहीं दिखती।

Police face many problems

Saturday, July 29, 2023

मध्यप्रदेश में हर रोज 32 बच्चे हो रहे हैं गायब

 मध्यप्रदेश में

Missing child in madhya pradesh

हर हर रोज 32 बच्चे गायब हो रहे हैं

Friday, February 24, 2023

आईएएस के टूट रहे दिल, असफल हैं लव मैरिज

 


IAS CHanchal RAna, IAS Anaya Das



नई दिल्ली, ब्यूरो। यूपीएससी की सिविल सेवा की ​कठिन परीक्षा करने वाले जीवन की परीक्षा हारते दिख रहे हैं। ओडिशा में पदस्थ कुछ आईएएस अधिकारियों की कहानी से यह साबित हो रहा है। यूपीएससी पास किया, ट्रेनिंग में गए, ओडिशा कैडर मिला और आईएएस अधिकारी एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। शादी भी रचाई, मगर फिर कुछ साल बाद ही राहें जुदा हो गईं। कमाल की बात यह है कि यह सभी अधिकारी वर्तमान में चारों आईएएस ओडिशा में कलेक्‍टर पद पर तैनात हैं। आज हम ओडिशा के इन चार आईएएस अधिकारियों के नाकाश इश्‍क का जिक्र इसलिए कर रहे हैं कि इनमें से दो आईएएस अब दूसरी शादी करने जा रहे हैं। 

इनका नाम अनन्‍या दास व चंचल राणा है। इनकी सक्‍सेस व लव स्‍टोरी देश की चर्चित आईएएस जोड़ी टीना डाबी व अतहर आमिर खान जैसी है। ओडिशा के संबलपुर की जिला कलेक्‍टर आईएएस अनन्‍या दास ने बलांगीर जिला कलेकटर आईएएस चंचल राणा से अपने सरकारी आवास पर सगाई की है। इस मौके पर इस आईएएस जोड़ी के करीबी, दोस्‍त व रिश्‍तेदार मौजूद रहे। अगले तीन माह में चंचल राणा व अनन्‍या दास शादी करने वाले हैं। अपनी सगाई से एक दिन पहले आईएएस चंचल राणा व अनन्‍या दास ज्‍वैलरी शॉप खरीदारी करते भी नजर आए थे। चंचल राणा के परिजन उनके सगाई समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए संबलपुर आए थे। संबलपुर एसपी व सुवर्गपुर के डीएम भी मौजूद रहे।

आईएएस अनन्‍या दास कौन हैं?

2015 कैडर की आईएएस अधिकारी अनन्‍या दास मूलरूप से असम की रहने वाली हैं। अनन्‍या दास वर्तमान में ओडिशा के संबलपुर की जिला कलेक्‍टर हैं। इससे पहले दास कटक नगर निगम की कमिश्‍नर भी रह चुकी हैं। आईएएस अनन्‍या दास की यह दूसरी शादी है। पहली शादी अब्‍दुल एम अख्‍तर से हुई थी, जो वर्तमान में कोरापुट के जिला कलेक्‍टर हैं।

आईएएस चंचल राणा कौन हैं?

अनन्‍या दास के होने वाले पति आईएएस चंचल राणा ओडिशा के अंगुल जिले के रहने वाले हैं। चंचल राणा का जन्‍म अनिल कांता राणा व बनज्‍योत्‍सना राणा के घर हुआ। एनआईटी सिल्‍चर से डिग्री लेने के बाद चंचल राणा यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए थे। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2014 में चंचल राणा ने सातवीं रैंक हासिल की थी। चंचल राणा को ओडिशा के बलांगीर जिले में दुग्‍ध क्रांति लाने वाले आईएएस के रूप में जाने जाते हैं।

कलेक्टर को ही तलाक दिये हैं चंचल राणा

डीएम अनन्या दास से शादी करने जा रहे डीएम चंचल राणा ने रायगढ़ा की डीएम स्वधा देव सिंह को तलाक दिया है। इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया है।

टीना डाबी व अतहर आमिर खान की जोड़ी भी टूटी थी

भारतीय प्रशासनिक सेवा की सबसे चर्चित आईएएस जोड़ी टीना डाबी व अतहर आमिर खान यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही। 2018 में टीना व अतहर ने लव मैरिज की। साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। साल 2022 में टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे और अतहर आमिर खान ने डॉ. महरीन काजी से दूसरी शादी कर ली। टीना डाबी व अतहर आमिर की तरह ओडिशा में आईएएस अनन्‍या दास, चंचल राणा, अब्‍दुल एम अख्‍तर व स्‍वधा देव सिंह की पहली शादी नहीं चल सकी।

Friday, February 17, 2023

अटल सुशासन का प्रतीक है शिवराज सिंह चौहान


अटल सुशासन का प्रतीक है शिवराज सिंह चौहान