Congress Vachan Patra 2023 Launch Today |
दीपक राय, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने घोषणा पत्र 'वचन पत्र' (Vachan Patra Congress) के रूप में मंगलवार को विमोचन कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सहित कई नेताओं की मौजूदगी में वचन पत्र जनता को समर्पित किया गया। हम आपको बिंदुओं में बता रहे हैं कि कांग्रेस ने जनता से कौन—कौन से वादे किये हैं और उन्हें पूरा करने का वचन दिया है।
9000 से अधिक सुझाव शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि वचन पत्र तैयार करने में एक साल का समय लगा। इसमें प्रदेशभर से 9 हजार से सुझाव मिले, जिन्हें वचन पत्र में जगह दी है।
225 मुख्य मुद्दे हैं
वचन पत्र में कांग्रेस ने 225 प्रमुख मुद्दों को शामिल किया है। सरकार बनने के बाद इन्हें पूरा करने का वचन दिया है।
59 मुद्दे आम आदमी से जुड़े
वचन पत्र में 59 वचन ऐसे हैं जो आम जनता को सीधे प्रभावित करेंगे।
1290 वचन
वचन पत्र में कांग्रेस ने कुल 1290 वचनों को शामिल किया है।
7 वर्गों के लिए अलग वचन
वचन पत्र में पार्टी ने 7 वर्गों के लिए अलग— अलग पत्र तैयार किये हैं। इसमें किसान, महिला, युवा, सरकारी कर्मचारी, हर परिवार, आस्था विश्वास, सामाजिक न्याय को शामिल किया है।
सरकारी व्यवस्था में सरलीकरण
वचन पत्र में लिखा है कि सरकारी व्यवस्था की कठिन प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा, ताकि जनता को आसानी से सुविधाएं मिल सकें।
औपचारिक नारा का ऐलान
वचन पत्र का विमोचन के साथ ही कांग्रेस ने अपना नारे का भी ऐलान किया। कांग्रेस इस बार 'कांग्रेस आयेगी, खुशहाली लाएगी' के नारे के साथ मैदान में उतरेगी।
किसानों के लिए क्रांतिकारी फैसले
धान 2500 रुपये क्विंटल में खरीदी जाएगी, गेहूं 2600 रुपये क्विंटल में खरीदी जाएगी, गेहूं के रेट को 3 हजार रुपये क्विंटल तक बढ़ाया जाएगा।
पशुपालन की अनूठी योजना
कांग्रेस के वचन पत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए नवाचारी योजना का ऐलान किया गया है। पशुपालकों से 2 रुपये किलो गोबर खरीदा जाएगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में यह योजना पहले से चल रही है।
सरकारी नौकरी
वचन पत्र में 2 लाख सरकारी भर्ती करने का ऐलान किया है। गांव में ग्राम स्तर पर ही 1 लाख भर्तियां की जाएंगी।
युवा स्वाभिमान योजना
बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये से 3000 रुपये तक सहायता दिया जाएगा।
25 लाख तक मुफ्त ईलाज
प्रदेश के नागरिकों को 25 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष मुफ्त ईलाज दिया जाएगा। दुर्घटना मृत्यु पर 10 लाख रुपये का बीमा।
मेरी बेटी योजना
बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक 2 लाख 51 हजार रुपये दिये जाएंगे
सामाजिक पेंशन
वरिष्ठजनों सहित अन्य नागरिकों को मिल रही पेंशन योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 1200 रुपये की जाएगी।
एमपी की आईपीएल
मध्य प्रदेश में क्रिकेट की पहचान के लिए अपनी एमपी आईपीएल टीम बनेगी।
पदक पाओ, पद पाओ
खिलाड़ियों को रिझाने के लिए पद लाओ, पद पाओ, करोड़पति बन जाओ, कार पाओ योजना शुरू करने की बात है। ऐसी योजना प्रदेश में पूर्व से ही जारी हैं।
जनता को दिये 9 अधिकार
- जल का अधिकार
- स्वास्थ्य का अधिकार
- बिजली का अधिकार
- शिक्षा का अधिकार
- हाथ का अधिकार
- आवास का अधिकार
- न्यूनतम आय का अधिकार
- रोजगार की गारंटी अधिकार
- सामाजिक न्यायिक का अधिकार