दीपक राय, उप संपादक
कितनी देर लगती है नक्सलियों को गोली चलाने में, कितनी देर लगती है, जवान के तड़प-तड़प कर मर जाने में। कितनी देर लगती है जवान की जान जाने में, कितनी देर लगती है एक बीवी को विधवा होने में, कितनी देर लगती है नेताओं की जुबानी कार्रवाई करने में। कितनी देर लगती है, अखबारों की सुर्खियां बनने में। अगर आर्मी को जंगल में सही रणनीति के साथ उतार दिया जाए तो कितनी देर लगती है.... नक्सलियों को साफ करने में।