Friday, February 24, 2023

आईएएस के टूट रहे दिल, असफल हैं लव मैरिज

 


IAS CHanchal RAna, IAS Anaya Das



नई दिल्ली, ब्यूरो। यूपीएससी की सिविल सेवा की ​कठिन परीक्षा करने वाले जीवन की परीक्षा हारते दिख रहे हैं। ओडिशा में पदस्थ कुछ आईएएस अधिकारियों की कहानी से यह साबित हो रहा है। यूपीएससी पास किया, ट्रेनिंग में गए, ओडिशा कैडर मिला और आईएएस अधिकारी एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। शादी भी रचाई, मगर फिर कुछ साल बाद ही राहें जुदा हो गईं। कमाल की बात यह है कि यह सभी अधिकारी वर्तमान में चारों आईएएस ओडिशा में कलेक्‍टर पद पर तैनात हैं। आज हम ओडिशा के इन चार आईएएस अधिकारियों के नाकाश इश्‍क का जिक्र इसलिए कर रहे हैं कि इनमें से दो आईएएस अब दूसरी शादी करने जा रहे हैं। 

इनका नाम अनन्‍या दास व चंचल राणा है। इनकी सक्‍सेस व लव स्‍टोरी देश की चर्चित आईएएस जोड़ी टीना डाबी व अतहर आमिर खान जैसी है। ओडिशा के संबलपुर की जिला कलेक्‍टर आईएएस अनन्‍या दास ने बलांगीर जिला कलेकटर आईएएस चंचल राणा से अपने सरकारी आवास पर सगाई की है। इस मौके पर इस आईएएस जोड़ी के करीबी, दोस्‍त व रिश्‍तेदार मौजूद रहे। अगले तीन माह में चंचल राणा व अनन्‍या दास शादी करने वाले हैं। अपनी सगाई से एक दिन पहले आईएएस चंचल राणा व अनन्‍या दास ज्‍वैलरी शॉप खरीदारी करते भी नजर आए थे। चंचल राणा के परिजन उनके सगाई समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए संबलपुर आए थे। संबलपुर एसपी व सुवर्गपुर के डीएम भी मौजूद रहे।

आईएएस अनन्‍या दास कौन हैं?

2015 कैडर की आईएएस अधिकारी अनन्‍या दास मूलरूप से असम की रहने वाली हैं। अनन्‍या दास वर्तमान में ओडिशा के संबलपुर की जिला कलेक्‍टर हैं। इससे पहले दास कटक नगर निगम की कमिश्‍नर भी रह चुकी हैं। आईएएस अनन्‍या दास की यह दूसरी शादी है। पहली शादी अब्‍दुल एम अख्‍तर से हुई थी, जो वर्तमान में कोरापुट के जिला कलेक्‍टर हैं।

आईएएस चंचल राणा कौन हैं?

अनन्‍या दास के होने वाले पति आईएएस चंचल राणा ओडिशा के अंगुल जिले के रहने वाले हैं। चंचल राणा का जन्‍म अनिल कांता राणा व बनज्‍योत्‍सना राणा के घर हुआ। एनआईटी सिल्‍चर से डिग्री लेने के बाद चंचल राणा यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए थे। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2014 में चंचल राणा ने सातवीं रैंक हासिल की थी। चंचल राणा को ओडिशा के बलांगीर जिले में दुग्‍ध क्रांति लाने वाले आईएएस के रूप में जाने जाते हैं।

कलेक्टर को ही तलाक दिये हैं चंचल राणा

डीएम अनन्या दास से शादी करने जा रहे डीएम चंचल राणा ने रायगढ़ा की डीएम स्वधा देव सिंह को तलाक दिया है। इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया है।

टीना डाबी व अतहर आमिर खान की जोड़ी भी टूटी थी

भारतीय प्रशासनिक सेवा की सबसे चर्चित आईएएस जोड़ी टीना डाबी व अतहर आमिर खान यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही। 2018 में टीना व अतहर ने लव मैरिज की। साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। साल 2022 में टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे और अतहर आमिर खान ने डॉ. महरीन काजी से दूसरी शादी कर ली। टीना डाबी व अतहर आमिर की तरह ओडिशा में आईएएस अनन्‍या दास, चंचल राणा, अब्‍दुल एम अख्‍तर व स्‍वधा देव सिंह की पहली शादी नहीं चल सकी।

Friday, February 17, 2023

अटल सुशासन का प्रतीक है शिवराज सिंह चौहान


अटल सुशासन का प्रतीक है शिवराज सिंह चौहान