maine hi ye रिपोर्ट लिखी है , तू तो नही लिख सकता ये तमाम बातें है जो प्रेस लाइन के स्टुडेंट के मुह से मेने सुनी है वे आपस मै कुछ बातें कर रहे थे , उनमे से १ बड़े टिप टाप के कपड़े पहना लड़का खड़ा था वो सभी को उची आवाज़ मै बता रहा था की पत्रकारिता कीये डिग्री कर रहा हु मै तो सिर्फ़ ये करूँगा इतने मै एक लड़के ने बीच मै टोकते हुए उससे कहा भाई बड़ी बड़ी बात करने से कोई अच्छा पत्रकार नही बन जाता , मै उत्सुकतावश वाही रुक गया उनमे वहाश होने लगी मामला बड़ा दिलचस्प हो रहा था उन दोनों मै लडाई हो गई उनके साथ ही तीसरा लड़का खडा था वो भी पत्रकारिता का विद्यार्थी था पर वो एकदम चुप था वाही दोनों लड़के इस बात पर बहस कर रहे थे की मै अच्छा लिखता हु ,मेरी इंग्लिश बहुत बढ़िया है थोडी देर बाद सब बिना नतीजे के घर चले गए फिर भी तीसरा लड़का चुपचाप चला जा रहा था मुझसे रहा नही गया मेने उसे रोका और पुचा क्यों भाई तुम चुप क्योऊ थे तुम भी तो वाही कोर्स कर रहे हो जो वे बहश करने वाले कर रहे है फिर पत्रकारिता के बारे मै क्यो नही बोले
उसका जबाब बड़ा ही सरल था बोला -- भाई मेने भी २ साल तक एक अखबार के लिए रिपोर्टर का कम किया है अब इन्हे कैसे बताऊ की पत्रकारिता वाला hu वे अपने आप को बहुत बड़ा मानने वाले है उन्हें अपने पर abhimaan है !
मेरी बात वे मान ही नही सकते और उनके सामने मै अपना swabhimaan तोड़ नही सकता !
मतलब साफ़ है हर आदमी को स्वाभिमानी होना चाहिए पर अभिमानी कटेई नही
No comments:
Post a Comment