हेल्थ मिनिस्टर अंबुमणि रामदॉस ने शराब पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी
वान किया है। रामदॉस ने शराब को स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम समस्याओं की जड़ करार दिया। सदन में प्रश्नकाल के दौरान रामदास ने कहा, हमें एक शराब नीति की जरूरत है। इसमें मुझे पूरे सदन के सहयोग की जरूरत होगी। लोकसभा को शराब के बारे में आंकडे़ देते हुए उन्होंने कहा, शराब पीने की औसत उम्र कुछ सालों पहले के 28 साल से गिरकर 13।5 साल हो गई है। लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की एक बहुत बड़ी वजह शराब है। देश में 55 फीसदी मौतें इन बीमारियों की वजह से होती हैं। उन्होंने कहा कि देश के सिर्फ दो राज्यों गुजरात और जम्मू-कश्मीर में शराबबंदी है, जबकि शराब से न सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ी बल्कि सामाजिक समस्याएं भी पैदा हो रही हैं। इस पर स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने कहा, आप अपना अधिकार क्षेत्र बढ़ा रहे हैं। गौर कीजिए कि आपके अपने संसदीय क्षेत्र में तंबाकू और शराब के कितने निर्माता हैं।
हर गम को धुएं में उड़ाता चला गया ” , लेकिन अब शायद देवानंद साहब का यह गाना उल्टा हो
जाएगा, क्योंकि गुरुवार यानी 2 अक्टूबर ने धुआं आपको गम दे सकता है। सार्वजनिक जगहों पर धुआं उड़ाने पर आपको सीधे 200 रुपये का फटका लगेगा। कहां-कहां स्मोकिंग है प्रतिबंधित ऑफिस परिसर (टेरस, पार्किंग, सीढ़ियों,फॉइअर समेत), पब्लिक ट्रांसपॉर्ट (टैक्सी, बस, ट्रेन, ऑटॉरिक्शा, मेट्रो आदि), मॉल्स, शॉप्स, मार्किट, एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल, पब, बार, डिस्को, बैंकट हॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, अम्यूज़मंट सेंटर्स, ऑडिटोरिअम, स्टेडियम आदि कहां उड़ा सकते हैं धुआं अपने घर में कहीं भी, बिल्डिंग की छत पर, अपनी हाउसिंग ससायटी के पार्क या लॉन में। स्ट्रीट पर, म्यूनिसिपल पार्क या गार्डन में, खुली पार्किंग में,अपनी निजी गाड़ी में (अगर आप गाड़ी ड्राइव नहीं कर रहे हों), होटल में तय जगह पर। कौन-कौन कर सकता है जुर्माना पुलिस, फूड, सेंट्रल एक्साइज, कस्टम, सेल्स टैक्स, हेल्थ और ट्रांसपॉर्ट विभाग के इंस्पेक्टर अधिकारी। केंन्द्रीय और राज्य स्तर के सभी गजेटड ऑफिसर या ऑटॉनमस संस्थान या पीएसयू के समकक्ष अधिकारी। एयरपोर्ट मैनेजर, पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर, पब्लिक लाइब्रेरी में लाइब्रेअरिअन, स्कूल में टीचर या प्रिंसिपल, हॉस्पिटल डाइरेक्टर या प्रशासक, रेलवे स्टेशन मास्टर, असिस्टंट स्टेशन मास्टर, डाइरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेज, ऐंटी टबैको सेल के नोडल ऑफिसर,प्राइवेट ऑफिस में एचआर मैनेजर, अडमिनिस्ट्रेटिव हेड आदि।
No comments:
Post a Comment