Monday, February 16, 2009

धुंए का छल्ला उड़ाने वाले

सिगरेट तो कई मायनों में हानिकारक है ही। अब इससे होने वाली एक और दिक्कत सामने आई है। धुंए का छल्ला उड़ाने वाले
जल्द उम्रदराज होने लगते हैं। सिगरेट दरअसल शरीर में पाए जाने वाले एक उस प्रोटीन को कम कर देता है जो घाव को भरने का काम करता है। ये नतीजे अमेरिका की इओवा यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं। इस रिसर्च से जुड़े यूनिवर्सिटी के असिस्टंट प्रोफेसर के मुताबिक स्मोकिंग आपके शरीर को कमजोर करने की प्रक्रिया को तेज कर देती है। इससे आपकी वास्तविक उम्र के 10 साल कम हो जाते हैं। आमतौर पर सिगरेट के आदी लोग कैंसर या फिर दिल की बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं। इनमें से काफी लोग उम्र के 50वें या 60वें वसंत तक मर भी जाते हैं। सो अगली बार सिगरेट का कश लगाने जा रहे हों तो इसे जरूर ध्यान रखें।

No comments: