साइंस साइड से नेट के लिए परीक्षा आगामी 21 जून को होगी। फार्म छह अप्रैल तक मिलेंगे, जिन्हें 13 अप्रैल तक जमा
किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए www.csirhrdg.res.in पर लॉग इन करें। देश में उच्च शिक्षण संस्थानों में ओबीसी आरक्षण के लागू होने से सीटों की संख्या बढ़ी हैं। जाहिर है, ज्यादा स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए फैकल्टी की संख्या भी बढ़ानी पड़ेगी। दिल्ली यूनिवसिर्टी में ही अगले दो सालों में करीब 2575 टीचर की नियुक्ति होनी है। लेक्चरर बनने के लिए आपको विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का नैशनल एजुकेशनल टेस्ट (नेट) पास करना होगा। आज बात करते हैं सिर्फ साइंस साइड से नेट क्वॉलिफाई करने के बारे में। विज्ञान विषयों की नेट और जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा यूजीसी व काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्र्यिल रिसर्च (सीएसआईआर) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है। इस बार यह परीक्षा 21 जून को होगी। फार्म 12 मार्च से 6 अप्रैल तक मिलेंगे। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है। अधिक जानकारी के लिए www.csirhrdg.res.in पर लॉग इन करें। नेट एग्जाम पास करने के बाद आप लेक्चरर बनने के साथ-साथ रिसर्च फेलोशिप भी पा सकते हैं। इस शोध कार्य में आपको आर्थिक सहायता भी मिलती है। मानविकी संकाय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विषयों और भाषाओं के लिए यह परीक्षा देश के मुख्य स्थानों पर साल में दो बार जून व दिसंबर में होती है। योग्यता नेट में शामिल होने के लिए पोस्ट ग्रैजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अनुसूचित जाति-जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग, पीएचडी पास व 19.09.91 तक पीजी करने वाले स्टूडेंट्स को अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाती है। अगर आप पीजी के अंतिम वर्ष के एग्जाम दे चुके हैं, तो भी नेट एग्जाम दे सकते हैं। आयु सीमा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आपकी उम्र 19 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग व महिलाओं को पांच साल की छूट दी जाती है। अगर आप सिर्फ नेट की परीक्षा देना चाहते हैं, तो न्यूनतम आयु सीमा 19 साल है। अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। परीक्षा परीक्षा में दो प्रश्न-पत्रों की परीक्षा एक ही दिन में ली जाती है। दोनों पेपर ढाई-ढाई घंटे के होते हैं। प्रत्येक के लिए 200 अंक निर्धारित हैं।
No comments:
Post a Comment