Monday, September 6, 2010
अरे यार आप लोगों के पास क्या देश की समस्याएं कम पड़ गईं है जो हमारे निजी जीवन की मनमानी कहानी गढ़ रहे हैं ऐसा एक पत्रकार के सामने सलमान खान ने कहा, आप जानते होंगे आजकल खासकर टीवी चैनलों ने तो खबरों का मसाला सड़ाकर प्रस्तुत किया है। जी हां सलमान ने इंडिया टीवी के एक पत्रकार को बुरी तरह डांट दिया। वे कैटरीना कैफ के साथ संबंधों को लेकर पूछे जाने वाले सवालों से परेशान थे, सलमान ने कहा, देश में शिक्षा, भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दे हैं जिन पर अगर मीडिया कैमरा चलाए तो वाकई देश की उन्नति होगी और मीडिया का पतन तो रुकेगा ही। वाकई सलमान को कहना गलत नहीं है आजकल जिस तरह से मीडिया ने खबरों को रूप बिगाड़ा है उससे तो लोगों को भी परेशानी होने लगी है लोग पत्रकारों को ओछी निगाहों से देखते हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment