Thursday, April 4, 2013

habibganj indore double dacker train

habibganj indore double dacker train17 से दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन............ 
habibganj indore double dacker train

habibganj indore double dacker train

habibganj indore double dacker train

habibganj indore double dacker train

भोपाल- इंदौर डबल डेकर ट्रेन

  सीधे ट्रेन से..........दीपक राय की लाइव रिपोर्ट

भोपाल से इंदौर के बीच डबलडेकर 17 अप्रैल से शुरू हो सकती है। हरी झंडी दिखाने रेल मंत्री पवन बंसल आएंगे। बुधवार रात आठ बजे डबलडेकर के रेक हबीबगंज पहुंच गए। इसी दिन रहे छठे प्लेटफार्म का उद्घाटन हो सकता है।
.....................
सुबह 6 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 22183 हबीबगंज से सुबह 6 बजे चलकर वाया मक्सी देवास होते हुए इंदौर 9: 40 बजे पहुंचेगी। वहीं 22184 इंदौर से शाम 7:35 बजे चलक रात 11 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी तरह 22185 हबीबगंज से 2:35 बजे चलकर इंदौर 6:50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया उज्जैन होते हुए जाएगी। साथ ही 22186 इंदौर भोपाल सुबह दस बजकर दस मिनट पर चलकर दोपहर 2 बजकर पांच मिनट पर भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन सीहौर, देवास उज्जैन होकर चलेगी।
.......................

295 रुपए किराया
224 किलोमीटर दूरी
110 किमी प्रति घंटा रफ्तार
14 कोच की संख्या
120 सीटें प्रति कोच
3 घंटे 40 मिनट में तय होगा सफर

...........
इस मार्ग पर चलेगी
भोपाल-इंदौर के बीच दो रैक चलना है। एक रैक भोपाल से रवाना होकर वाया उजैन देवास इंदौर पहुंचेगा, जबकि दूसरा रैक हबीबगंज से रवाना होकर वाया मक्सी देवास होकर इंदौर पहुंचेगा।
..........................
-इतना ही किराया किराया इंदौर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयरकार श्रेणी में लगता है

No comments: