Saturday, September 7, 2013

'एक था झांसाराम'......


नोट- इस खबर को किसी का मजाक बिल्कुल न समझा जाए। यहां पर एक गंभीर विषय को व्यंगात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया। घटना सच है या नहीं उसकी पुष्टि भी नहीं हुई है।

दीपक राय को अभी-अभी हिंदी मीडिया से खबर मिली है कि 'एक था झांसाराम' रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही हंगामा मच गया है। खबर है कि फिल्म के हीरो झांसाराम, अंधभक्त अभिनेत्री की गर्दन पर हाथ फेरते, कान छूते दिखाई दे रहे हैं। सहायक प्रोड्यूसर सेवादार रिवा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि झांसाराम छोटी-छोटी लोकेशंस कुटिया में ही फिल्म बनाते थे। इसकी क्वालिटी खराब होती थी, इसलिए मैंने अपने मोबाइल से भी कुछ फिल्में बनाई हैं। सेवादार रिवा और झांसाराम ने पुलिस और मीडिया को फिल्म लीक होने का दोषी माना है। फिल्म के हीरो झांसाराम ने कहा- हमें उम्मीद थी कि फिल्म ढेरों आस्कर लाएगी। पर अब हमारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि 'एक था झांसाराम' पहले हम देखेंगे.. फिर कोर्ट को दिखाएंगे। फिलहाल दीपक राय को खबर मिली है कि फिल्म अटक सकती है।