Tuesday, August 10, 2010


धूम्रपान का खिलाफ हमने मुहीम छेड़ी है हमारी संस्था नजर कृषि एवं पर्यावरण
संरक्षण समिति ने १ सर्वे करवाया जिसमे बहुत ही चिंता देने वाले पहलु सामने आये है हमारा सर्वे न्यूज़ पेपर में भी प्रकाशित भी हुआ
आप भी हमारे सर्वे को पढ़ सकते है
देखें न्यूज़ कटिंग

2 comments:

Anonymous said...

तुम्हारे सीने में आग है, जिसके कारण कोई पत्रकारिता में घुसा चला आता है। इस आग को आगे बचाए रखने वाला अगे बढ़ जाता है, लेकिन आग पर पानी की बरसात समुद्र की लहरों से भी अधिक होती है। ऐसे में आग बचे कैसे, यह उपाय कर लेने वाला ही सफल पत्रकार हो जाता है। दरअसल में हम लोगों का काम तो क्लर्क जैसा हो जाता है।

Anonymous said...

तुम्हारे सीने में आग है, जिसके कारण कोई पत्रकारिता में घुसा चला आता है। इस आग को आगे बचाए रखने वाला अगे बढ़ जाता है, लेकिन आग पर पानी की बरसात समुद्र की लहरों से भी अधिक होती है। ऐसे में आग बचे कैसे, यह उपाय कर लेने वाला ही सफल पत्रकार हो जाता है। दरअसल में हम लोगों का काम तो क्लर्क जैसा हो जाता है।