Sunday, November 16, 2008
स्टार न्यूज़ का चुनावी प्रोग्राम सिर्फ़ नाटक
१६ नवम्बर को स्टार न्यूज़ द्वारा मध्य प्रदेश में लाइव चुनावी कार्यक्रम टेलीकास्ट किया गया !इसका नाम *कौन बनेगा मुख्यमंत्री * रखागया था ! जी हा मैं भी वहा था कार्यक्रम का संचालन दीपक चौरसिया कर रहे थे !रात के ८ बजे है दीपक ने बोलना सुरु किया की अब प्रधानमंत्रीजी जी हमारे साथ है ! फिर बोले ओह सोरी ..... मुखमंत्री जी है !लगभग ३०० दर्शक वहा मोजूद थे कांग्रेस के बहुबलिओं को ज्योतिरादित्य ,कमलनाथ सुरेश पचोरी को भी निमंत्रण दिया गया था पर वे नही अए अब सवाल जबाब का दौर सुरु हुआ लेकिन जनता से सवाल न पूछकर कांग्रेस के छोटे नेता जो आए थे उनसे सवाल पुछ रहे थे जनता को लगा की अब हमारी बार्री आयगी पर आखिरी तक सिर्फ़ कांग्रेस आरोप लगा रही थी और शिवराज सिंह उन्हें ग़लत साबित कर रहे थे , अंत तक जनता की नही सुनी गई कुछ लोगो ने तो यहाँ तक कह दिया की आप तिअर्पी बढ़ने के लिए ये काम कर रहे है पर ऐसे कार्यक्रम का क्या फायदा जिसमे जनता सवाल न करे और आपस में नेता लड़ते रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment