नजर न्यूज़ में एक बार फिर स्वागत है , खबरों का सिलसिला जारी है भारत की सबसे बड़ी आर्थिक नगरी में ५० घंटे बीतने पर भी संघर्ष जारी है ,अभी तक ९ आतंकी मारे जा चुके है , इस लडाई में ३ आर्मी जवान भी सहीद हो गए !
आइएए आपको ले चलते है ताज होटल जहा हमारे संवाददात दीपेश मोजूद है
दीपेश - लगातार ५० घंटे बीत जाने के बाद भी आतंकबादियो पर काबू नही पाया जा सका है विस्तृत जानकारी दे
संवाददाता - दीपक जी आपको बता दे यहाँ पर लगातार गोलीबारी जारी है ,अभी भी वहा आतंकवादी छुपे होने की बात कही जा रही है [ विसुअल्स ]
दीपक आपको बता दे होटल ताज १०० साल से भी पुरानी है और वहा किचेन में बड़े बड़े खंभे है जिसके कारन आतंकिओं से लड़ने में कठिनाई आ रही है मगर अधिकारिओं का मन्ना है की वहा २ से जादा आतंकी नही बचे है अब जीत करीब है
एंकर- दीपेश आप हमारे साथ बने रहिये
अब वक्त हो चला है एक ब्रेक का ब्रेक के बाद हम फिर हाज़िर होंगे
No comments:
Post a Comment