Tuesday, November 18, 2008
मायावती की माया मदयाप्रदेश में
मायावती की माया भले ही उत्तर प्रदेश में चल रही हो पर मध्यप्रदेश में जादू नही चलेगा अभी के माहोल को देखकर ऐसा कहा जा सकता है !जी हा हम बात कर रहे है , बीएसपी की सुप्रीमो मायावती की जिन्होंने १८ नवम्बर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सभा की ! उनकी सभा में मै भी हाज़िर था ,वे मध्यप्रदेश मै होने वाले चुनाव के बारे मै बात कर रही थी जैसे ही उन्होंने बोलना सुरु किया वाही से पुराने भारत की बातो से सुरुआत की ,३३ मिनिट के भासन मै उन्होंने जातिवाद ,वर्णभेद ,हरिजन को समानता की बात कही ,यही नही इस बार एक नईबात सामने आई अपनेa भाषण मै कहा की सभी को सामान मन्ना होगा ,साथ ही साथ भाजपा और कांग्रेस को जी भेरकर कोसा ! यह दावा भी किया की हम सभी राज्यों मै अपनी अलग पहचान बनानेंगे ! ऍम पी के वर्तमान हालत देखकर यही लगता है की , शिवराज की मजबूत पकड़ के चलते कोई नई पार्टी का सरकार बनाना अभी सम्भव नई लगता पर माया ने जबसे सतीश मिश्रा को पार्टी का उच्चा पद दिया और सभी राज्यों मै खासकर ब्राहमण को सामिल किया है तब से मायावती की पार्टी ने कुछ कदम आगे जरुर बढाया है मगर रही बात सरकार बनने की तो वेह कोसो दूर है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment