Friday, November 28, 2008

स्क्रिप्ट -मुंबई में नरसंहार

एंकर-अभी तक की सबसे बड़ी ख़बर आ रही है !
मुंबई में नरसंहार अभी तक जारी है ,आपको बता दे की २६ तारिक की रात ९ बजे अचानक आतंकवादिओं ने मुंबई के शिवाजी स्टेशन में घुसकर गोली और हाथ गोलों से गोलिया बरसना सुरु कर दिया इसके बादजाकर वहा भी गोलिया बरसी अधिकारिक सूत्र नुसार ८५ लोगो की मौत हो गई है और १५० से भी जादा लोग इसमे घायल हुए है मरने वालो की संख्या बढ़ सकती है अब तक ३६ घंटा बीतने के बाद भी आतंक जारी है हमारे ३ संवाददाता दीपक दीपेश अमर लगातार घटना स्थल पर नजर रखे हुए है
नरीमन हाउस से हमारे संवाददाता हमारे साथ जुड़ चुके है
deepesh vaha क्या स्तिथि है
दीपेश -यहाँ लगतातर संगर्ष जारी है ३६ घंटे बीतने पर भी आतंकिओं को नही मारा जा सका है क्यूंकि ओटेल ताज काफी पुराणी होटल है और यहाँ पर विदेशी लोग ज्यादा आते है इसकी रसोई बहुत बड़ी है आतंकवादी यहाँ छुपे हो सकते है इसलिए उन्हें मआर पाना बहुत कठिन काम साबित हो रह है पुलिस के लिए !
एंकर- दीपेश ३६ घंटे बीतने पर भी आर्मी वहा नही पहुची है क्या ये बात सही है !
दीपेश- दीपक आपको बता दे की इंडियन आर्मी हेलीकॉप्टर से होटल के तेर्रिस पर उतर रही है
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ३घन्ते में संगर्ष समाप्त होने की बात कर रहे है मगर यहाँ की सतीथी को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है की अभी कितने आतंकवादी होटल में छिपे है ये कहना अभी सम्भव नही है [साथ में विसुअल्स भी चलते रहेगे ]
बाइट - डीजीपी पुलिस
एंकर -अभी वक्त हो चला है एक ब्रेक का ब्रेक के बाद हम फिर हाज़िर होगे देखते रहइए नजर न्यूज़
advertisement -
एंकर - एक बार हम फिर हाज़िर है ताजे समाचारों के साथ
बात करते है मुंबई कीजहाँ आतंक फेला हुआ है कभी न सोने वाला सहर की सदके आज सुनी पड़ी है
होटल ओबेरॉय से हमारे संवाददाता अमर हमारे साथ फ़ोन लाइन पर मोजूद है अमर वहा क्या स्तिथि है बताये
अमर - दीपक यहाँ बहुत खोफ्फ़ नक् मंजर जारी है लगातार आतंकी और पुलिस के बीच गोलीबारी जारी है आतंकिओं ने लगभग १२० लोगो को बंधक बनाकर रखा है उन्होंने २ लोगो को गोली मरकर हत्या कर दी है पुलिस भी मजबूर है क्यौकी वहा आतंकिओं के साथ -साथ बहुत से लोग मोजूद है इसलिए कारवाही में देरी हो रही पुलिस खुलकर गोलीबारी नही कर प् रही है
एंकर - -अमर होटल में मोजूद लोगो क्या स्तिथि होगी क्या आप बता सकते है
अमर- पुलिस और आर्मी ने से सीधी की सहायता से कुछ लोगो को बहार निकलल लिया है और यह1! काम अभी तक जारी है ।, करीब ३०-४० लोगो को सुरशित बहार निकाल लिया गया है और ये काम जारी है
एंकर -- आप देख सकते है किस तरह का आतंक मुंबई में फेला है कितने ही बेगुनाहों को आतंकियों ने मार डाला कितने बच्चे ; कितने जवान काल कलवित हो गए है ,कितनि महिलाये विधवा हो गई है मुम्बैबसियो का दिल दहल गया है कुछ लोगो से बात की गई आइए देखते है क्या कहना है लोगो का
बाईट- गुरुवंत सिंह -पर्यटक
बिस्मिल्लाह खान -
मनोरमा -गृहणी
किस तरह से मुंबई वासिओं के दिल दहल गए है ; वक्त हो चला है एक ब्रेक का हम फिर हाज़िर होंगे नई खबरों के साथ देखते रहिये नज़र न्यूज़

No comments: