Monday, February 16, 2009

अतिरिक्त इनकम के लिए


दीपक राय

आप अतिरिक्त इनकम के लिए क्या कर सकते हैं? शायद आपके पास इस सवाल का कोई सीधा जवाब न हो, लेकिन कई लोगों
ने अपने शौक को ही अतिरिक्त कमाई का जरिया बनाया है। मुश्किल दौर में यह अतिरिक्त कमाई रेगुलर इनकम की तरह सहारा भी दे सकती है। अर्थव्यवस्था के इस धीमेपन ने दुनियाभर के एम्प्लॉइज के लिए जबर्दस्त चुनौतियां पैदा कर दी हैं। ज्यादातर अपनी जॉब खोने की आशंका से डरे हुए हैं, जबकि कई ऐसे भी हैं, जो पैसा कमाने के अन्य रास्तों पर निकल चुके हैं। इस सोच के साथ कि जॉब चली भी गई, तो भी आमदनी का जरिया न छूटे। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पार्ट टाइम जॉब एक्स्ट्रा अर्निंग का सबसे सही जरिया होती हैं। इससे रेग्युलर जॉब भी प्रभावित नहीं होती और अतिरिक्त कमाई भी हो जाती है। इसके लिए आपको अपने स्किल्स, हॉबी और ट्रेनिंग के अनुसार ही काम करना होता है। सुटेबल पार्ट टाइम जॉब अक्सर आपकी वर्तमान जॉब से कुछ मिलती-जुलती या आपके शौक पर आधारित होती है। एक फाइनैंशल ऑर्गनाइजेशन में असिस्टेंट मैनिजर विरा मुंड्रोइना पिछले 20 सालों से कॉस्मेटिक रिप्रजेंटेटिव का काम भी करती रही हैं। वह बताती हैं, 'मैं रोज सात से आठ घंटे तक ऑफिस में काम करती हूं। इसके अलावा कुछ समय अपने नेटवर्किंग बिजनेस को भी देती हूं। इसका फायदा मुझे मिल रहा है।' एक पॉश इलाके में बुटीक चलाने वाली अल्का असवानी भी आज अतिरिक्त कमाई को जरूरी मानती हैं, इसलिए वह एक ट्रैवल एजंसी में सब एजेंट का काम कर रही हैं। वहीं, एक बीपीओ में प्रॉडक्ट ट्रेनर अलरियो फ्रैंको ने भी अपने लिए अलग कमाई का जरिया ढूंढ लिया है। उन्हें गिटार की अच्छी समझ है, इसलिए उन्होंने गिटार का ट्यूशन देना शुरू कर दिया है। वैसे, फ्रैंको मानते हैं कि एक्सट्रा जॉब को केवल पैसे कमाने से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह पैशन भी हो सकता है। अतिरिक्त कमाई के रास्ते 1. आपको अपनी हॉबी से रुपये कमाने की कोशिश करनी चाहिए। 2. अगर किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजा सकते हैं, तो पार्टीज में प्रोग्राम करें या फिर म्यूजिक का ट्यूशन दें। 3. अगर आपको एक से अधिक भाषा या मैथ, साइंस जैसे सब्जेक्ट्स पर कमांड है, तो आप इनका ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। 4. अगर कुकिंग की अच्छी समझ है, तो इसका फायदा भी मिल सकता है। घर पर ही पेस्ट्री, केक आदि बनाने का काम शुरू किया जा सकता है।

No comments: